लखीसराय: बिहार के लखीसराय डीएम अमरेन्द्र कुमारने एक फरियादी डिमांड पर अंचल कार्यालय में देर शाम कर्मियों की क्लास लगाई. दरअसल, मामला दाखिल खारिज के अलावा विभिन्न कामों को लेकर अचंल कार्यालय में लोगों ने आवेदन दिया था. महीनों बाद भी निष्पादन कार्य पूरा नहीं किया गया था. इन्हीं मामलों को लेकर लोगों ने लखीसराय जिला अधिकारी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे.
डीएम ने सुनी फरयादियों की शिकायत : डीएम ने फरियादियों की बात सुनकर कल शाम अचंल कार्यालय पहुंचकर रात्रि तक कार्य संबधित फाइलों को देखा. जहां आवेदनकर्ता की काफी शिकायत ठंडे बस्ते में मिली. यही नहीं, दिए गए आवेदन का महीनों बाद भी निष्पादन नहीं किया गया है. निरीक्षण के बाद संबधित कर्मियों को भी डांट फटकार लगाते हुए कार्य को पूरा करने का आदेश जारी किया है.
कर्मियों की लगाई क्लास : यही नहीं कर्मियों के द्वारा निर्धारित समय पर कार्य नहीं पूरा नहीं किया गया तो उन कर्मियों को संस्पेंड करने की भी हिदायत दी है. जानकारी के मुताबिक अंचल कार्यालय में परिवारिक सूची, दाखिल खारिज, नकल कागजात, लोक शिकायत निवारण जुटे मामले और अन्य कार्य लंबिंत पाया गया है. इसकी कुछ प्रति जिला अधिकारी अपने साथ ले गये और उन मामले को खंगालने की भी कोशिश की जा रही है.