लखीसराय: जिले के मंथना भवन में डीएम की अध्यक्षता में बिहार दिवस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. डीएम संजय कुमार सिंह की अगुवाई में बिहार दिवस को लेकर मंथना भवन में चर्चा की गई. जिसमें जिले के तमाम प्रखंड विकास अधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल अधिकारी और वरीय उपसमाहर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
बैठक में बिहार सरकार की ओर से जारी निर्देश के आलोक में कोरोना के गाइडलाइन का पलन करने को कहा गया. इसके साथ ही बिहार दिवस में ज्यादा भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई. डीएम ने कहा कि मास्क कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या लगातार अन्य देशों में बढ़ रही है. जिसके आलोक में लोगों को बुलाया गया और जानकारी पर चर्चा परिचर्चा अधिकारियों के बीच की गई.
बैठक का आयोजन
डीएम संजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के सेक्रेटरी की ओर से जारी गाइडलाइन के आलोक में बहुत सारी बातों को अधिकारियों को बीच रखा गया. उन्होंने कहा कि शनिवार को लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जाएगी और बिहार दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी.