बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: DM ने जरुरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण - लखीसराय की ताजा खबर

डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ते ठंड को लेकर बिहार राज्य सरकार के आदेश पर जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.

लखीसराय में कंबल वितरण
लखीसराय में कंबल वितरण

By

Published : Dec 19, 2020, 5:29 PM IST

लखीसराय: जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण किया गया. डीएम ने जरुरतमंदों के बीच जाकर अपने हाथों से उन्हे कंबल दिया. साथ ही बताया कि इससे राज्य सरकार और जनता के बीच एक अच्छा संबध स्थापित होगा.

कंबल का वितरण
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ते ठंड को लेकर बिहार राज्य सरकार के आदेश पर जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सारी व्यवस्था की गयी है. जिसमें जरुरतमंदों की पहचान कर उन्हे कंबल देना था. डीएम ने कहा कि ठंड में फुटपाथ पर बैठे लोगों को चिन्हित कर कंबल दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इनकी रही मौजूदगी
जिलाधिकारी ने कंबल वितरण को लेकर पैदल मार्च भी किया और जरुरतमंदों से मुलाकात की. इसके साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान एडीएम, उपविकास आयुक्त, एसडीओ, भू-अर्जन अधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ब्रजेश कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details