बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः DM-SP ने लॉकडाउन का लिया जायजा, निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वालों को लगायी फटकार - डीएम और एसपी ने लॉकडाउन का लिया जायजा

लखीसराय में डीएम और एसपी ने लॉकडाउन में बाजार का जायजा लिया. निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वालों को फटकार लगायी. दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

डीएम और एसपी
डीएम और एसपी

By

Published : May 16, 2021, 4:49 PM IST

लखीसरायःजिले में लॉकडाउन में नियम के विरुद्ध सब्जी मंडी और कपड़े की दुकानें खुलने की शिकायत मिल रही थी. जिसका जायजा लेने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार पंजाबी मोहल्ला और भारत माता तक की मंडियों में पहुंचे. प्रशासन को देखते ही अधिकतर दुकानदार शटर गिरा कर भागने में सफल रहे. इस दौरान डीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी और कहा कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लोगों से शिकायत मिल रही थी. जिसका आज निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद कई दुकानें खुली भी नजर आयी. लोग प्रशासन को देखते ही दुकान का शटर गिराकर भागने लगे. आज चेतावनी दी गई है कल से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खोलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details