लखीसराय:जिले में केआरके हाई स्कूल के मैदान में डीएलपी क्लब की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर चैंपियन मेजर ध्यानचंद्र का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम भी रखा गया. इस दौरान बेहतर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर बीजेपी नेता कुमारी बबीता, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, प्रकाश महतो, स्कूल संचालक सुनील कुमार शर्मा मौजूद रहे.
लखीसराय: DLP क्लब ने मनाया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
लखीसराय में केआरके हाई स्कूल के मैदान में डीएलपी क्लब की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मेजर ध्यानचंद्र को याद किया गया. उनकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
'खिलाड़ी देश के भविष्य हैं'
वहीं, इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी देश और लखीसराय के भविष्य हैं. इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि सभी को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि लखीसराय ही नहीं पूरे देश में लखीसराय का नाम रोशन हो. वहीं, मुख्य अतिथि के रुप में आयी बीजेपी नेता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमेशा लक्ष्य देखकर आगे बढ़ते रहना चाहिए. कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित खिलाड़ियों ने कहा कि कोरोना काल के कारण कई दिनों से खेल बंद है. लेकिन हम हमेशा अपने खेल के प्रति तैयार रहेंगे ताकि जिला ही नही पूरे राज्य में जब खेल का आयोजन हो तब अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
लखीसराय के क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को मेजर ध्यान चंद्र के जन्मदिवस पर लखीसराय के डीएलपी क्लब ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया है. यह काफी सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ियों के लिए सम्मान होना गौरव की बात है. इसके साथ ही क्रिकेट टीम बिहार के सभी खिलाड़ियों के लिए यह संदेश दिया है कि कोरोना काल मे बिहार सरकार अगर खेल की शुरुआत करती है तो बहुत अच्छी बात होगी.