बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: जिला कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान शुरू, चुनाव में बाहरी बनाम लोकल का मुद्दा हावी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मुंगेर लोकसभा चुनाव में बाहरी बनाम लोकल का मुद्दा हावी है.मुंगेर लोकसभा में इस बार बाहरी को बाहर करेंगे और लोकल उम्मीदवार को जिताएंगे.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह

By

Published : Apr 2, 2019, 6:47 AM IST

लखीसराय: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर लोकसभा में इस बार बाहरी को बाहर करेंगे और लोकल उम्मीदवार को जिताएंगे. इस बार चुनाव में बाहरी बनाम लोकल का मुद्दा हावी है. इनका कहना है कि ललन सिंह बाहरी उम्मीदवार हैं, वहीं नीलम देवी इस क्षेत्र की बेटी व बहू हैं.

प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान की शुरुआत की गई है. कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान का जिला प्रभारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और उचित यादव को बनाया गया है. वहीं चुनाव अभियान समिति के प्रभारी के रूप में श्री अर्जुन शर्मा और विनय कुमार मेहता को नियुक्त किया गया है. ये लोग लखीसराय जिले के 80 पंचायतों में जाकर मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं. साथ ही महागठबंधन के मुंगेर लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांग रहे हैं.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह

दिए तरह तरह के नारे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मुंगेर लोकसभा चुनाव में बाहरी बनाम लोकल का मुद्दा हावी है. हमने चुनाव प्रचार अभियान में यही नारा दिया है. बाहरी भगाओ, घर की बेटी बहू को लाओ. नरेंद्र मोदी ने किया जुमला हजार, राहुल गांधी देंगे गरीबों में सलाना 72000. मोदी ने किया युवाओं को बेरोजगार, हम देंगे युवाओं को रोजगार. घर से ललन को भगाना है, सांसद अपनी बहू को बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details