लखीसराय :बिहार में कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से जारी है. शनिवार जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने माता-पिता और पत्नी के साथ कोविड-19 वैक्सीन के टिका का दूसरा डोज लिया.
इसे भी पढ़ें :'बात पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की नहीं है...लक्ष्य बीजेपी को हराना है'
डीएम ने माता-पिता के साथ कोविड-19 का लिया टिका
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत टीकाकरण अभियान जारी है. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने माता-पिता व पत्नी के साथ कोविड-19 टीके का दूसरा डोज लिया. इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
वैक्सीन लगवाते हुए डीएम के पिता. ये भी पढ़ें :पटना में बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या
पर्याप्त मात्रा कोविड का टीका उपलब्ध
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरुप कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोविड का टीका उपलब्ध है. उन्होनें ने कहा कि जैसे-जैसे गाइडलाइन आ रहा है उस तरह से लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. आज जिलाधिकारी ने पिता तारकेश्वर सिंह, माता प्रमिला देवी, पत्नी रीना सिंह के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.