लखीसराय:कार्तिक पूर्णिमा और हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को एक साथ बुलाकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बैठक की.
लखीसराय: कार्तिक पूर्णिमा और हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को लेकर हाईअलर्ट पर प्रशासन - एसपी सुशील कुमार
लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से कार्तिक पूर्णिमा और हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बैठक
लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक का नेतृत्व डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी और एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात रखने का आदेश दिया गया.
दिए गए विशेष दिशा-निर्देश
इस मामले पर डीएम शोभेन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा और हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर पूरे जिले में हाई अलर्ट रखने के लिए यह बैठक की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.