लखीसराय:बिहार में लोक अस्था का महापर्व छठ आने को है. इस साल छठ को और भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण और बैठक की जा रही है. इस बीच बिहार के लखीसराय जिले में भी छठ को लेकर जिला अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक की गई. जहां पूजा में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर परिषद भवन में नगर पालिका को हर तैयारी पर नजर रखने का आदेश दिया गया. देर शाम तक चली इस बैठक में हर घाटों की सफाई और विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा करने की बात कहीं गई है.
दीपावली को लेकर पटाखे पर प्रतिबंध: इस मौके पर जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी आसुतोष आंनद, अध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, उपाध्यक्ष रामंशकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में लखीसराय में होने वाले दीपावली को लेकर पटाखे पर प्रतिबंध, हर जगहों पर पुलिस व्यवस्था, रात्रि पेटोलिंग और सफाई पर चर्चा किया गया है. जबकि लखीसराय के नगर परिषद के अतंगर्त विभिन्न कुल दर्जनों से अधिक घाटों पर सफाई का मॉनिटरिंग और छठवर्ती महिलाओं और पुरूषों के लिए सुरक्षा एंव जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखने सहित तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई है.