बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai News: 'लखीसराय बनेगा पर्यटन स्थल', जंगल की खूबसूरत वादियों और धार्मिक स्थलों का होगा विकास - लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार

बिहार के लखीसराय में पर्यटन स्थल के लिए प्रशासन ने निरीक्षण (Administration Inspection for Tourist Place) किया है. इसके लिए पूर्व जिला प्रशासन ने पहले जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसएसबी बंधु बगीचा कैंप में औचक निरीक्षण कराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में बनेगा पर्यटन स्थल
लखीसराय में बनेगा पर्यटन स्थल

By

Published : Feb 23, 2023, 2:18 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:26 PM IST

जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पर्यटन स्थल(Tourist Place in Lakhisarai) के लिए घने आबादी वाले जंगल के बीच इसे बनाने की पहल की जा रही है. पर्यटन को विशेष बढ़ावा देने को लेकर आज लखीसराय के तमाम जिला प्रशासन अपने दल बल के साथ नक्सल प्रभावित इलाके के जंगल जलप्पा स्थान और श्रृंगी ऋषि धाम में नजर आए. इस मौके पर जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने दौड़ा कर स्थल का निरीक्षण किया है.

पढ़ें-ऐतिहासिक धरोहर को संजोने की पहल, बिहार के पर्यटन को पहचान दिलाने के लिए शुरू की कवायद

एसएसबी बंधु बगीचा कैंप का औचक निरीक्षण: इससे पहले जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एसएसबी बंधु बगीचा कैंप का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पहाड़ियों से घिरे वादियो के बीच जलप्पा स्थान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और वहां के पुजारियों से वहां की समस्याओं से रूबरू हुए. पुजारियों ने बताया कि यहां पानी, शौचालय, धर्मशाला सहित अन्य चीजों की कमी है. जिसे जिला अधिकारी के आदेश पर उसे नोट किया गया और आश्वासन दिया गया. तमाम पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना की उसके बाद सीधा श्रृंगी ऋषि धाम पहुंच गए. वहां के भौगोलिक घटाओं के बारे में जानकारी ली इसके बाद बाबा श्रृंगी ऋषि धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर पंडित के द्वारा वहां के स्थापित मूर्तियों के बारे में जानकारी ली गई.

फूल माला पहना कर अधिकारियों का स्वागत:इससे पूर्व जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों को घोघर घाटी की कुछ महिलाओं के ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं आदिवासी महिलाओं के द्वारा अपने गांव की समस्या को जिला अधिकारी के समक्ष रखा गया. वहां से निकलकर सभी पदाधिकारियों ने न्यू बरमसिया पहुंचकर वहां के आदिवासी समाज के लोगों से बातचीत की उनकी समस्या को सुना और साथ ही भरोसा दिलाया सभी समस्याएं हल कर दी जाएंगी.

पर्यटक के हिसाब से दुर्गम क्षेत्र: इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन के हिसाब से यह दुर्गम क्षेत्र है. मैं पहली बार यहां आया हूं. धार्मिक गतिवधियों के हिसाब से श्रृंगी ऋषि धाम जिले का महत्वपूर्ण स्थान है. हम लोग समाधान ढूंढने के लिए आएं हैं, ताकि पर्यटन और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही इंजीनियर की टीम को भी लेकर आया हूं. वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि विभिन्न पर्व त्यौहार पर यहां पर सुरक्षा की व्यवस्था रहती है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि जब बाबा श्रृंगी ऋषि धाम पूरी तरह से डेवलप हो जाएगा और जरूरत महसूस होगा तब पुलिस पिकेट भी खोला जा सकता है.

"पर्यटन के हिसाब से यह दुर्गम क्षेत्र है. मैं पहली बार यहां आया हूं. धार्मिक गतिवधियों के हिसाब से श्रृंगी ऋषि धाम जिले का महत्वपूर्ण स्थान है. हम लोग समाधान ढूंढने के लिए आएं हैं, ताकि पर्यटन और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही इंजीनियर की टीम को भी लेकर आया हूं."-अमरेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details