लखीसराय:बिहार के लखीसराय में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां चानन प्रखंड के धनबह बेलदरिया गांव ग्रामीणों के घर पहॅुचने वाली हर घर नल जल योजनाकी टंकी भवन में ताला लगा दिया गया है. जिसके कारण ग्रामीणो के घर तक नल जल योजना का पानी नहीं पहॅुच रहा है. दरअसल हर घर नल जल योजना (Har Ghar Nal Yojna scheme in Lakhisarai) के संचालक बनने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ. गांव के ही निवासी जयराम बिंद ने पानी की टंकी भवन में दुसरा ताला को लटका दिया.यह मामला पिछले दो दिनों से लगातार आज भी ताला लटका रहा है.
ये भी पढ़ें :'नल जल योजना' के लाभुकों से अब हर महीने 30 रुपये वसूलेगी सरकार
संचालक बनने को लेकर हुआ विवाद:जानकारी के अनुसार विभागीय स्क्रीम मिशन के तहत भवन और पानी की टंकी से लेकर हर घर नल जल पहॅुचाने के बाद बेलदरिया गोंव के वार्ड सदस्य रामानंद प्रसाद को पानी सप्लाई की चाभी थमा दिया गया. यहां तक की वार्ड सदस्य अपने पुत्र मनीष कुमार को संचालक के रूप में देखरेख के लिए रखा. उसके बाद ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से गांव के ही निवासी जयराम बींद को संचालक के रूप में चुन लिया. कुछ दिन से वार्ड सदस्य के पुत्र मनीष कुमार के द्वारा पानी सप्लायर का काम किया जा रहा था. इसी बीच गांव के ही निवासी जयराम बिंद ने पानी की टंकी भवन में दुसरा ताला को लटका दिया. जिसके कारण ग्रामीणों के घर पानी जाना बंद हो गया है.बिंद का कहना है कि सप्लायर का काम हम करेंगे.