लखीसराय :ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन व CAIT द्वारा प्रायोजित वेबिनार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य के करीब 300 व्यापारियों से संवाद किया. उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना और संगठन द्वारा दिए गए सुझावों को भी संज्ञान में लिया. लखीसरायके जिले के व्यापारियों ने इस वेबिनार में अपनी बातों को रखा.
ये भी पढ़ें :लखीसरायः DM ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, खुद परोसकर खिलाया खाना
व्यापारियों ने रखी अपनी बात
वेबिनार में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सीनियर उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने बिहार में लॉकडाउनके दौरान गैर-जरूरी उत्पादों की बिक्री व वितरण को लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए उपमुख्यमंत्री जी से तत्काल प्रभाव से इस पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई. क्योंकि बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई ऐसे राज्यों के उदाहरण भी दिए गए जहां लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह से बंद है.