लखीसराय: भीषण गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग ने अगले 16 जून तक के लिए सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश निर्गत किया है. इस आदेश का पालन 24 घंटे के भीतर ही करने को कहा गया है.
लखीसराय: विभाग ने 16 जून तक बढ़ाई गर्मी की छुट्टी, 'हीट स्ट्रोक' के कारण लिया फैसला
विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को नया आदेश निर्गत किया गया. बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने सोमवार को भी एक आदेश दिया था, जिसमें सभी सरकारी और निजी प्रारंभिक स्कूलों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक क्लास चलाने की बात कही थी. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही विभाग ने अपना आदेश बदल दिया है. विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को नया आदेश निर्गत किया गया. बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
तेज गर्मी के कारण लिया फैसला
विभाग ने दूसरी बार छुट्टियां बढ़ाई हैं. इससे पहले गर्मी की छुट्टी 31 मई तक के लिए थी. बाद में इसे10 जून तक बढ़ाया गया था और अब प्रारंभिक स्कूलों को 16 जून तक बंद करने का आदेश है. लखीसराय जिला अधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि तेज गर्मी (हीट स्ट्रोक) के कारण जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं. अत्यधिक गर्मी रहने के कारण किसी भी बड़े हादसे से निपटने के लिए तैयारी की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि तेज गर्मी में बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें.