बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियुक्ति और समायोजन की मांग को लेकर डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने किया प्रदर्शन - लखीसराय सिविल सर्जन

अपनी मांगों को लेकर मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. ये लोग अपनी नियुक्ति और समायोजन की मांग काफी समय से कर रहे हैं.

Lakhisarai
Lakhisarai

By

Published : Feb 12, 2020, 10:12 AM IST

लखीसरायः जिले के मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने अपनी नियुक्ति और समायोजन की मांग को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना किया. मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मियों का कहना है कि वो लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनाई नहीं हो रही है.

'जारी रहेगा प्रदर्शन'
संघ के नेता अशोक पोद्दार ने बताया कि मौसमी डीडी छिड़काव कर्मियों की जब तक नियुक्ति और समायोजन नहीं हो जाता है तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा. इस संदर्भ में दर्जनों बार लखीसराय जिला अधिकारी और सिविल सर्जन के सामने न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन और सिविल सर्जन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

'सरकार का नहीं है दिशा निर्देश'
सिविल सर्जन डॉ. सुरेश शरण ने बताया कि मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों के लिए सरकार का कोई दिशा निर्देश नहीं है, इसलिए किसी भी शर्त पर समायोजन करना मुश्किल लग रहा है. इनकी मांगों को लेकर जिला प्रशासन और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति को जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details