बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पासी समाज नीतीश सरकार से नाराज, कहा- ताड़ी पर प्रतिबंध से जीना हुआ मुश्किल - lalu yadav

दर्शनकारियों ने लखीसराय उत्पाद विभाग कार्यालय के समक्ष घंटों नारेबाजी की और गुस्से में मतदान का बहिष्कार करने की भी बात कही. जिला प्रशासन को विभाग ने इस संदर्भ के लिए लिखित आवेदन दिया है.

प्रदर्शन करते पासी समुदाय के लोग

By

Published : Apr 4, 2019, 10:53 AM IST

लखीसराय: ताड़ी कारोबार पर रोक की वजह से अखिल भारतीय पासी समाज के लोग नीतीश सरकार से खासे नाराज हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय उत्पाद विभाग कार्यालय के समक्ष घंटों नारेबाजी की और गुस्से में मतदान का बहिष्कार करने की भी बात कही.

लालू सरकार में टैक्स फ्री था ताड़ी कारोबार
पासी समाज के नेता नंदकिशोरचौधरी ने बताया कि पासी समाज के लिए लालू यादव की सरकार द्वारा ताड़ी उतारना, बेचना टैक्स फ्री था. वहीं, नीतीश कुमार की सरकार ने ताड़ी पर टैक्स लगाकर गरीब परिवार के साथ धोखाधड़ी की है.

पुलिस करती है तंग
सरकार नीरा निकालने का लाइसेंस लेकर ताड़ी बेचने की बात कही थी. परन्तु उसके बाद भी पुलिस रोज उन्हें तंग कर रही है. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव में नीतीश सरकार के गठबंधन को वोट नहीं देने का मन बनाया है.

प्रदर्शन करते पासी समुदाय के लोग

लाइसेंस लेने में देरी की इसलिए हो रही परेशानी
वहीं, उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार उत्पाद अधिनियम के तहत ताड़ी में अल्कोहल पाया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा नीरा निकालने का लाइसेंस दिया जाता है, लेकिन पासी समाज के लोगों ने लाइसेंस लेने में देर कर दी. वे खुलेआम ताड़ी बेच रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन को विभाग ने इस संदर्भ के लिए लिखित आवेदन दिया है. जिसमें इन लोगों को नीरा बनाने का लाइसेंस देने की बात कही है. अधीक्षक ने साफ कह दिया कि जब तक जिला प्रशासन से कोई आदेश निर्गत नहीं हो जाता है, तब तक इन लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details