लखीसराय:प्रसिद्ध उपन्यासकार और साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है. ये मांग धानुक समाज की ओर से उठाई गई है. धानुक समाज के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- फणीश्वरनाथ रेणु शताब्दी समारोह: बोलीं मंत्री- बच्चों को आंचलिक भाषाओं में मिलेगी पढ़ाई की सुविधा
उदय मंडल ने बताया कि महान साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के लिए समता पार्टी ने केंद्र सरकार से भारत रत्न देने की मांग की है. फणीश्वरनाथ रेणु का योगदान अतुलनीय है लेकिन उन्हें केवल पद्मश्री सम्मान दिया गया है. उनके नाम पर कई राजनितिक दलों ने अपनी राजनीति चमकाई लेकिन उनके लिए कोई आगे नहीं आया.
नीतीश कुमार रेणु का बेटा कहलाना करें बंद
इसके अलावा उदय मंडल ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद नीतीश कुमार अपने आप को रेणु का चौथा पुत्र बता कर राजनीति करते हैं. लेकिन वे उन्हें अपना आदर्श नहीं मानते हैं. यदि वे रेणु को अपना आदर्श मानते हैं तो तुरंत उनके लिए भारत रत्न की अनुशंसा केंद्र सरकार को करना चाहिए नहीं तो उन्हें अपने आपको रेणु का पुत्र कहना बंद करें.
रेणु के बेटे का कैरियर खत्म करने का आरोप
2019 लोकसभा चुनाव के वाकये को याद कर उदय मंडल ने कहा कि चुनाव के दौरान एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते समय पीएम नरेंद्र मोदी को रेणु के बेटे पद्म पराग वेणु ने मैला आंचल उपन्यास प्रदान किया था. उस सभा की शुरुआत पीएम मोदी ने उसी उपन्यास की कुछ पंक्तियों से की थी. लेकिन उसी रेणु के बेटे का राजनितिक जीवन बीजेपी और जदयू ने मिल कर खत्म कर दिया. 2010 में पद्म पराग वेणु फारबिसगंज से बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2015 में उन्हें बीजेपी या जदयू ने टिकट नहीं दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डर सता रहा था कि पद्म पराग वेणु मुख्यमंत्री पद के दावेदार बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'कथा सम्राट' रेणु की 45वीं पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी अनसुनी कहानियां
भारत रत्न देने की मांग
लोग पुराने इतिहास को भूलकर हमेशा नए इतिहास बनाने की कोशिश करते हैं. इसमें फनीश्वरनाथ रेणु ने एक महान अनुभव और लोगों के प्रति सच्चा सद्भाव व्यक्त किया है. इसलिए फणीश्वरनाथ रेणु को भारत रत्न देना चाहिए.