बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - Dead body found

लखीसराय के रामपुर गांव के समीप क्यूल नदी किनारे एक पेड़ से लटका शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या

By

Published : Apr 6, 2021, 7:55 PM IST

लखीसराय: जिले के चानन थाना अंतर्गत बट्टा रामपुर गांव के समीप क्यूल नदी किनारे एक पेड़ से लटका शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस जांच में जुटी
आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर पेड़ में लटका दिया गया है. युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस कई एंगल से इस हत्या की जांच करने में जुटी है.

पढ़ें:बेगूसराय में जेल के एम्बुलेंस ड्राइवर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने नस काटकर पिलाया एसिड

लटका हुआ शव को देख स्थानीय लोग घबराए
वहीं, लोगों का कहना है कि सुबह लोग शौच के लिए जा रहे थे. इस दौरान पेड़ से लटका हुआ शव देखकर स्थानीय लोगों घबरा गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कोई सुराग नहीं मिला
इस पूरे मामले में चानन के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि घटना के 6 घंटा बीत गए, लेकिन अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details