लखीसराय:जिले के नगर थाना अंतर्गत बालगुदर गांव से एक युवक चार दिन से लापता था. आज उसका शव कसवा बगीचा से बरामद किया गया. मृतक की पहचान बालगुदर ग्राम निवासी रामरक्षा सिंह के पुत्र मिंटू कुमार के रूप में की गई है. वहीं, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
28 मार्च से था युवक लापता
वहीं, इस मामले में मृतक के परिजन पिंटू कुमार ने बताया कि मिंटू 28 मार्च शाम से ही घर से निकला था और वह घर वापस नहीं लौटा. जिसकी खोजबीन परिजन और दोस्तों ने मिलकर की, लेकिन वह नहीं मिला. तब परिजनों ने नगरा थाना में युवक की लापता होने का आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
पढ़ें:मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती