बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरपीएफ में तैनात लखीसराय की बेटी का शव पहुंचा घर.. पसरा मातम - dead body of Lakhisarai daughter posted in RPF

चतरा में सड़क दुर्घटना में महिला सिपाही की मौत हो गई थी. बुधवार को उसका पार्थिव शव गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

आरपीएफ जवान का शव पहुंचा गांव
आरपीएफ जवान का शव पहुंचा गांव

By

Published : Aug 24, 2022, 11:08 PM IST

लखीसराय:झारखंड केचतरा में आरपीएफ में पदस्थापित महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत (female constable dies in road accident) हो गई थी. बुधवार को उसके ससुराल लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव पहुंचा. महिला सिपाही के मौत की खबर से मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. भंडार गांव निवासी रधुनंदन ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर की पत्नी पुर्णिमा कुमारी का शव गांव में पहुंचते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

ये भी पढ़ें-कश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार हुए योगेंद्र का शव पहुंचा गांव, परिजनों में मचा कोहराम

महिला सिपाही का शव पहुंचा गांव: जानकारी के अनुसार पुर्णिमा कुमारी आरपीएफ चतरा में पदस्थापित थी. सड़क दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. आरपीएफ की मदद से लखीसराय जिले के संग्रामपुर भंडार गांव लाया गया था.

गांव में मातम का माहौल: घटना के संबध में मृतका के ससुर रधुंनंदन ठाकुर ने बताया कि पुर्णिमा गर्ववती थी. अपने पति मुकेश ठाकुर के साथ चतरा में ही पुलिस लाइन में रहती थी. ईलाज को लेकर अपने निजी कार से अस्पताल से अल्ट्रसाउन्ड कर वापस घर लौट रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक बड़ी गाड़ी ने ठोकर मार दिया. आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, उसका पति मुकेश ठाकुर का ईलाज चतर में चल रहा है. गुरुवार को अपने घर लौटेगा.

"मेरी बहु थी. डॉक्टर के पास गये थे चेकअप के लिए, वहां से लौटने के दौरान गाड़ी ने ठोकर मार दी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई."-रधुंनंदन ठाकुर, मृतका के ससुर

ये भी पढ़ें-मधुबनी: बीएमपी जवान का शव पहुंचा गांव, चुनाव में ड्यूटी के दौरान हो गई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details