लखीसराय:झारखंड केचतरा में आरपीएफ में पदस्थापित महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत (female constable dies in road accident) हो गई थी. बुधवार को उसके ससुराल लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव पहुंचा. महिला सिपाही के मौत की खबर से मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. भंडार गांव निवासी रधुनंदन ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर की पत्नी पुर्णिमा कुमारी का शव गांव में पहुंचते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें-कश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार हुए योगेंद्र का शव पहुंचा गांव, परिजनों में मचा कोहराम
महिला सिपाही का शव पहुंचा गांव: जानकारी के अनुसार पुर्णिमा कुमारी आरपीएफ चतरा में पदस्थापित थी. सड़क दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. आरपीएफ की मदद से लखीसराय जिले के संग्रामपुर भंडार गांव लाया गया था.