लखीसरायः जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मामला कजरा थाना क्षेत्र के बहियार का है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानूचक निवासी अर्जुन मिस्त्री के रूप में की गई है.
लखीसरायः चापाकल मिस्त्री का क्षत विक्षत शव बरामद - कजरा थाना क्षेत्र
मृतक चापाकल मिस्त्री का काम करता था. वह कल देर शाम शिवडीह से काम करके अपने ससुराल लखना गांव जा रहा था. देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
आंख पर चोट के निशान
शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने मृतक के सिर पर पत्थर से प्रहार किया है. जिससे उसकी आंख पूरी तरह से घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक चापाकल मिस्त्री का काम करता था. वह कल देर शाम शिवडीह से काम करके अपने ससुराल लखना गांव जा रहा था. देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन अर्जुन मिस्त्री का कुछ पता नहीं चला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.