बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका

घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 131 कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एसटीएफ, जमालपुर और मूंगेर एसटीएफ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

जंगल में मिला युवक का शव

By

Published : Oct 12, 2019, 9:29 PM IST

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखण्ड अन्तर्गत नक्सल बाहुल्य पीरी बाजार के पास भलुआ कोल जंगल से एक शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान घोघी कोडासी निवासी कारे कोडा के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 26 साल थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

रोते-बिलखते परिजन

मृतक की हथेली पर गहरे घाव के निशान
कारे कोडा के शव के सिर के नीचे तकिया और शरीर पर एक चादर रखा था. वहीं दायें हाथ की हथेली पर और पेट पर गहरे घाव के निशान थे. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कारे कोडा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की शाम घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. जो रात भर वापस नहीं लौटा और जब खोजबीन की गई तो उसका शव जंगल की झाड़ियों में मिला.

जंगल में मिला युवक का शव

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 131 कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एसटीएफ, जमालपुर और मूंगेर एसटीएफ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कारे कोडा का नक्सलियों से सांठगांठ था. जिसके लिए उसे दो बार जेल भी भेजा गया था. बता दें कि घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, कारे कोडा की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details