लखीसराय: लखीसराय जिला के जिला समाहरणालय स्थित आज मंथना कक्ष में राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त अनिल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया गया. बताते चलें कि इस मौके पर अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग मौजूद थे.
सभी चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़े
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खासकर छात्रों को बताया कि पिता और माता कभी यह नहीं चाहते हैं कि बेटी और बेटा नहीं पढ़े. इस दौर में हर मां बाप अपने बेटे और बेटी को उचित शिक्षा को लेकर कई विभिन्न जगहों पर एक अच्छी शिक्षा को लेकर आगे बढ़ाने की कोशिश की है. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज हमें अपने माता-पिता पर गर्व है कि हम इस मुकाम तक पहुंचे.