बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSBC Bihar Constable Exam: लखीसराय में रविवार को दस केंद्रों पर होगी CSBC का मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - Etv Latest news

लखीसराय में रविवार को 10 केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद (CSBC Bihar Constable Exam In Lakhisarai) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिले में स्टैटिक दंडाधिकारी की निगरानी में परीक्षा होगी. कुल 4818 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

रविवार को लखीसराय में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा
रविवार को लखीसराय में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

By

Published : Feb 26, 2022, 7:11 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कल यानी रविवार को कुल 10 केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद (CSBC Bihar Constable Exam) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही पद की रिक्तियों के लिखित परीक्षा आयोजित की (Written Exam For Constable In Lakhisarai) जाएगी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है. 27 फरवरी को एक पाली में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे तथा परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है. इस परीक्षा में लखीसराय में 4818 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में आज से नवीं क्लास की परीक्षा शुरू, 14 लाख छात्र हो रहे हैं शामिल

लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 10 केंद्रों पर मद्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होनी है. जिसमें कुल 4818 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी और स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक को आवश्यक अनुच्छेद दिया गया है. इसके अलावा जिन विद्यालय में परीक्षा होनी वहां अलग से स्टैटिक दंडाधिकारी को लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र (के आर के) उच्च विद्यालय है उनका परीक्षा केंद्र शिफ्ट कर बालिका विद्यापीठ किया गया है. अभ्यर्थी उसी एडमिट कार्ड से शिफ्ट किए गए विद्यालय में जाकर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा रविवार को निर्धारित समय 10 बजे से शुरू होगी. इसलिए अभ्यर्थियों को 9:45 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. 9:45 के बाद पहुंचने पर किसी भी हालत में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें-BPSC की 31वीं न्यायिक सेवा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 691 अभ्यर्थी सफल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details