बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में CRPF की पहल, लोगों के बीच बांटी गई साड़ी और मच्छरदानी - सीआरपीएफ 131 कमांडेंट पंकज कुमार वर्मा

सीआरपीएफ 131 बटालियन के सहायक कमांडेंट संदीप कुमार दत्ता ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आदिवासी क्षेत्र के तमाम बेरोजगारों को मुख्यधारा में लाने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. इसके साथ ही उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई.

lakhisarai
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का वितरण

By

Published : Feb 23, 2020, 9:31 PM IST

लखीसराय:जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के सिमरातरी कोरासी और सीआरपीएफ 131 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्लान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही आदिवासी क्षेत्रों के गरीब परिवार के बीच साड़ी, मच्छरदानी और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. लोक सूचना प्रसारण और गृह मंत्रालय के तत्वाधान में सरकार के संचालित योजनाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सीआरपीएफ 131 कमांडेंट पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट संदीप कुमार दत्ता ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आदिवासी क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का वितरण

आदिवासी समुदाय के बीच गर्म कपड़ों का वितरण
आदिवासी समुदाय की छठिया देवी ने कहा कि आदिवासी समाज के बीच कभी कोई कुछ देने नहीं आया है. आज पहली बार किसी ने कुछ दिया है हमे बहुत अच्छा लग रहा है. कलाकार अमरजीत कुमार झा ने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. अपनी कला के माध्यम से नक्सल प्रभावित इलाके में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों को लाभ मिल सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार की तमाम योजनाओं की दी गई जानकारी
सीआरपीएफ 131 बटालियन के सहायक कमांडेंट संदीप कुमार दत्ता ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आदिवासी क्षेत्र के तमाम बेरोजगारों को मुख्यधारा में लाने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. इसके साथ ही उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच साड़ी, मच्छरदानी और अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details