बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती का आदेश जारी होने पर उमड़ी युवाओं की भीड़ - उमड़ी युवाओं की भीड़

स्वास्थ्य विभाग में तीन महीने के लिए होने वाली भर्ती का आदेश जारी हुई है. जिससे भारी संख्या में युवा सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे हैं.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

By

Published : May 4, 2021, 3:05 PM IST

लखीसराय: जिले के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के पास भारी संख्या में युवाओं की भीड़ हुई है. दरअसल, बिहार स्वास्थ्य विभाग नेकोरोना काल में एएनएम, टेक्नीशियन और चिकित्सकों की भर्ती के लिए कहा है. जिससे भारी संख्या में युवा रोजगार की तलाश में पहुंचे हैं.

लिखित आदेश जारी
राज्य सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी संजय कुमार ने सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी को लिखित आदेश जारी किया है. आदेश में कर्मचारियों के कमी से जूझ रहे कोविड-19 स्वास्थ्य महकमे में स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. रिक्त पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- नीतीश की दो टूक : बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती करे प्रशासन और पुलिस

'स्वास्थ्य सेवाओं में कर्मियों की कमी है. खासकर टेक्निशियन विभाग में लोग नहीं हैं. जिसमें 3 महीनों के लिए तत्काल भर्ती की प्रक्रिया चालू की गयी है.' -संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details