लखीसराय: मकर संक्रांति पर्व में सामानों की खरीदारी के लिए मंगलवार की सुबह लखीसराय जिले के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांवों से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं.
लखीसराय: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने की खरीदारी
मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. चूड़ा, गुड़, तिलकुट की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रह रहे हैं. जिससे कारोबारियों के चेहरे पर खुशी है.
मकर संक्रांति को लेकर गुलजार हुए बाजार
मकर संक्रांति के लिए जिले के स्थानीय बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गए हैं. मकर संक्रांति होने से बाजार में चूड़ा, गुड़, तिलकुट, घीवर, खस्ता तिलकुट की कई अस्थायी दुकान भी सज गयी है.
तिलकुट की दुकानों में भारी भीड़
तिलकुट दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि वह विगत 5 वर्षों से तिलकुट घीवर का व्यापार करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के वक्त लखीसराय जिले और अन्य जिलों के ग्रामीण भी बड़े शौक से उनकी दुकान का तिलकुट लेकर जाते हैं और इस मकर सक्रांति भी उनकी दुकान पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.