बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के खतरे की अनदेखी करके सदर अस्पताल में उमड़ रही लोगों की भीड़ - आरटीपीएस काउंटर

लखीसराय सदर अस्पताल में आरटीपीएस काउंटर पर काफी संख्या में भीड़ देखी गई. इस दौरान लोग न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Mar 16, 2021, 7:58 AM IST

लखीसरायः देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. लेकिन कई जगहों पर लोगों में कोरोना को लेकर निश्चिंत नजर आ रहे हैं. ताजा मामला लखीसराय सदर अस्पताल का है. यहां आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है जो कोरोना संक्रमण को न्यौता देता नजर आ रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया जा रहा पालन
लखीसराय सदर अस्पताल में आरटीपीएस काउंटर पर काफी संख्या में भीड़ देखी गई. इस दौरान लोग न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन या प्रशासन भी काफी लापरवाह दिख रहा है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

लोगों की भीड़

ये भी पढेःहोली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू

प्रबंधक के कार्यालय में लटका ताला
सदर अस्पताल में हर काउंटर पर मरीजों की खूब भीड़ उमड़ रही है. हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहना था. सदर अस्पताल के प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके कार्यालय में पहले से ताला लटका हुआ था. इस संबंध में सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार ने कहा कि कि मैं फिलहाल छुट्टी पर हूं, अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details