मकर संक्रांति पर पर्यटकों की जुटी भीड़ लखीसराय: बिहार के लखीसराय में मकर संक्राति के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ बाहर घुमने निकले, जिसमें ऐतिहासिक धरोहर लाल पहाड़ी उनकी पहली पसंद रही. लाखों की संख्या में लोग लाल पहाड़ी पर पहुंचकर एन्जॉय करते दिखें. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया था.
सीएम ने डाली थी बुनियाद: बता दें कि लाल पहाड़ी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा खुदाई की बुनियाद डाली गई थी. खुदाई के दौरान कई मूर्तियां और प्राचीन काल बोद्ध धर्म के ऐतिहासिक धातु बरामद किए गए थे, जो कि पटना के म्यूजियम हॉल में रखे गए हैं. यहां पर एक काफी बड़ा संग्रहालय भी बनाया गया है. हालांकि मकर संक्रांति पर छुट्टी होने की वजह से लोग उसमें घूमने नहीं जा सके.
पर्यटकों ने किया खूब एन्जॉय:यहां संग्रहालय में बोध धर्म से जुड़ी कई प्राचीन मूर्तियां लगाई गई है, जो खुलने के बाद एक अलग धरोहर के रूप में जाना जायेगा. लोगों की बात करें तो लाल पहाड़ी पर आकर दोपहर से ही उन्होने खूब आनंद उठाया. इस मकर संक्राति के मौके पर झुला, मिक्की माउस सहित विभिन्न तरह की चीजें यहां देखने को मिली.
खास है ये ऐतिहासिक धरोहर:यहां आये हुए पर्यटकों ने बताया कि "यह लाल पहाड़ी एक ऐतिहासिक धरोहर है. जहां पंरमपरांगत समय से ही आना-जाना रहा है, लेकिन जब इस धरोहर को और विस्तार करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने पहल की तो यहां से कई मुर्तियां निकली, जिसे लोग देखने आते हैं. हर साल की भांति इस जगह पर पूरे परिवार के साथ आए हैं और जमकर आंनद उठाया है.
पढ़ें-नए साल के जश्न में डूबा लखीसराय, मंदिर और पर्यटन स्थल पर दिखा मेले जैसा माहौल