बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां चैती दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां - Maa Chaiti Durga temple lakhisarai

आज नवमी तीथि है. जिसको लेकर मां चैती दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु नारियल और विभिन्न मिठाइयां चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

By

Published : Apr 21, 2021, 1:45 PM IST

लखीसराय:जिले के कबैया थाना अंतर्गत चैती मां दुर्गा मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मंदिर के प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. जबकि आज रामनवमी के दिन भी लोग महावीर मंदिर में भक्तों ने ध्वजा लगाकर पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें-रामनवमीः हनुमान मंदिर में मायूस हुए भक्त, इस साल भी नहीं हुए प्रभु के दर्शन

"मंदिर में करोना संक्रमण को लेकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बांस की बैरिकेडिंग लगाकर कोरोना से बचाव का ख्याल रखा गया है. इसके बावजूद लोगों की आस्था के सामने सब फेल हो गया. श्रद्धालु काफी संख्या में इकट्ठा होकर पूजा-अर्चना कर रहे थे."- लक्ष्मण कुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य

मंदिरों में लग रही भीड़
बता दें कि आज नवमी दिन है. जिसको लेकर भक्तों ने नारियल और विभिन्न मिठाइयां, बतासे चढ़ाकर पूजा कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि नवमी के दिन श्रद्धालु के द्वारा झाप और प्रसाद चढ़ाकर कई मन्नत मांगते हैं और जिनकी मन्नत पूरी होती है. वह भक्त यहां मां की आराधना के लिए आते हैं. इसको लेकर काफी मंदिरों में भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details