बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः बेखौफ अपराधियों ने युवक पर दागी ताबड़तोड़ 12 गोलियां, हुई मौत - गोली मारकर हत्या

लखीसराय में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. शहर के टाउन क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पवन मेहता को एक के बाद एक 12 गोली मारी, जिसमें से उसे 7 गोली लगी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दिनदहाड़े युवक को एक के बाद एक 12 गोली

By

Published : Sep 3, 2019, 7:53 PM IST

लखीसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं पुलिस की उदासीनता के कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामाला जिले के टाउन क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पवन मेहता को एक के बाद एक 12 गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोगों में आक्रोश है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

दिनदहाड़े मारी गोली
जानकारी के अनुसार पवन मेहता सुबह अपने घर संतर मुहल्ला से बोलेरो से निकला था. वह घर से कुछ ही दूर गया था कि पहले से मोटरसाइकिल पर सवार घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

लखीसराय में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. मानो ऐसा लगता है कि पुलिसिया डर उसके लिए कोई मायने ही नहीं रखता. अपराधी दिन दहाड़े लोगों की हत्या कर रहा है. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग इस हालात में सहम कर जीने को विवश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details