बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साली के साथ जा रहा था युवक, रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली - लखीसराय में अपराधी बेखौफ

लखीसराय में अपराधी बेखौफ (Crime in Lakhisarai) होते जा रहे हैं. सोमवार को जिले के दरियापुर में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

अपराधियों ने युवक को गोली मार दी
अपराधियों ने युवक को गोली मार दी

By

Published : Feb 7, 2022, 10:46 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी (Criminals Shot Young Man in Lakhisarai). युवक को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय के किऊल नदी से मिला अज्ञात किशोरी का शव, पहचान में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि बालगुदर गांव के पैक्स अध्यक्ष रामविलास सिंह का बेटा सन्नी कुमार अपनी साली के साथ कहीं जा रहा था, तभी बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास अपराधियों ने जान लेने की नीयत से उसे गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: फर्जी IT अफसर बनकर ठेकेदार के घर रेड मारने वाले 6 गिरफ्तार, झांसे में लेकर की थी लाखों की ठगी

जिसके बाद घटना की सूचना परिवारवालों को दी गई. वहीं, आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को नर्सिग होम में भर्ती कराया है. सिर में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, एक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details