लखीसराय: बिहार के लखीसराय में महिला की मौत (Woman dies in Lakhisarai) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला परिवार के कुछ सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. जहां महिला को अकेला पाकर अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या (Lakhisarai crime news) कर दी. बताया जा रहा है कि 3 साल पहले महिला के पति को भी गोली मार दी गई थी. मृतक महिला की पहचान स्वर्गीय टुनटुन साह की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. घटना लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के औरैया गांव की है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय में महिला को मारी गयी गोली, थाने का ड्राइवर है पीड़िता का पति
अज्ञात अपराधियों ने महिला को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने भतीजा श्याम के बहू भोज कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. जिसमें नाच गाना चल रहा था. उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए. महिला को अकेले देख अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को दी. महिला के पति को भी तीन साल पहले इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.