बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: कई मामलों में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार - Sub Divisional Police Officer Manish Kumar

टाउन थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कई मामलों के वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.

लखीसराय

By

Published : Apr 2, 2019, 3:03 AM IST

लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कई मामलों के वांछित दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर बौआ सिंह और उसके एक साथी को पिस्तौल के साथ पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इनके पास से अवैध हथियार पकड़े गए हैं. उक्त दोनों अपराधियों के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस के साथ एक गाड़ी बरामद हुई है. पुलिस को इनकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई.


बताया जा रहा है कि लखीसराय टाउन थाने और बड़हिया थाने में कई मामलों में वे नामजद अभियुक्त थे. ये दोनों बहुत दिनों से फरार चल रहे थे. लोकसभा चुनाव से पहलेबौआ सिंह और उसके साथी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details