बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालू उठाव को लेकर रंगदारी मांगने वाला अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

लखीसराय के चानन थाना इलाके में बालू उठाव को लेकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले (Criminal Arrested For Extortion In Lakhisarai) में पुलिस ने हथियार के बल पर रंगदारी वसूली करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..

रंगदारी मामले का आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
रंगदारी मामले का आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2022, 9:30 PM IST

लखीसराय:बिहार केलखीसरायजिले में बालू उठाव को लेकर (Tender For Sand Lifting In Lakhisarai) कुछ दिन पहले टेंडर निकाला गया था, जिसकी वजह से चानन प्रखंड में किऊल नदी से बालू उठाव शुरू हुआ था. इसी को लेकर इलाके में (Extortion For Sand Lifting In Lakhisarai) रंगदारी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक (Criminal Arrested For Extortion In Lakhisarai) अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

दरअसल, चानन प्रखंड के नगर दार के किऊल नदी से बालू उठाव का सिलसिला जारी है. लुक-छिपकर भी बालू उठाव किया जा रहा है. जिसमें बालू माफियाओं का वर्चस्व इस कदर है कि, लोगों से बालू उठाव के लिए रंगदारी वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि, रंगदारी के रूप में बालू उठाव हो रहा है और हथियार के बल पर रंगदारी ली जा रही है. जिसके बाद ही एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं, इस संबध में चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि, बीती रात मलिया नगर दार पुल के पास से बन्नू बगीचा गांव निवासी किशोरी राम का 27 वर्षीय पुत्र लालू कुमार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया है. जब वह हथियार के बल पर बालू लोड ट्रकों से रंगदारी वसूल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधी लालू कुमार को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-खाद नहीं मिला तो किसानों का फूट पड़ा गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details