लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले के क्यूल थाना अंतर्गत लाखोचक गांव में दूध व्यवसायी सुनील यादव हत्याकांड (Lakhisarai Sunil Murder Case) में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बिंडोलिया बरामद किया है. घटना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने घटना के तुरंत बाद एसआईटी का गठन किया था.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में सगे भाई की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में लड़ रहे दो भाईयों को गए थे समझाने
24 मार्च को हुई थी दूध व्यवसायी सुनील यादव की हत्याः लखीसराय एसपी सुशील कुमार (Lakhisarai SP Sushil Kumar) ने बताया कि 24 मार्च को लाखोचक निवासी सुनील यादव नामक दूध व्यवसायी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. सुनील के पुत्र अविनाश कुमार ने आवेदन पर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इनमें 4 को नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. प्राथमिकी के बाद दूध व्यवसायी सुनील यादव हत्याकांड के अनुसंधान के लिए लखीसराय एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.
एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआईटी ने की कार्रवाईःलखीसराय एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने दूध व्यवसायी सुनील यादव हत्याकांड के आरोपी कारु यादव (पिता-सुरेश यादव) को गिरफ्तार किया गया है. लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार, कारतूस सहित कई सामान बरामद किया गया है. मामले में फरार चल रहे 5 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम छापेमारी कर रही है.