लखीसरायःबिहार के लखीसराय में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवक अपनी मां से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के डर से परिजनों ने आनन-फानन में युवक के शव का दाह संस्कार कर दिया. घटना जिले के चानन थाना क्षेत्र के संगा्रमपुर पंचायत के भंडार गांव की बतायी जा रही है.
कपड़ा नहीं खरीदने से नाराजः मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है. युवक का पिता नेबों सिंह दिल्ली में काम करता है. बताया जा रहा है कि आयुष कुमार दिवाली के मौके पर अपनी मां से पैंट और शर्ट खरीदने की मांग कर रहा था, लेकिन पैंसा नहीं होने के कारण जिद पर अड़ा रहा. इसके बाद गुस्सा से खुद को घर में बंद कर लिया.
कमरे में बंद कर दे दी जानः परिजनों के अनुसार युवक ने कमरे में पंखा से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी. जब मृतक की मां खिड़की के पास गई तो तब पता चला. तब तक काफी देर हो चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने फंदे से युवक के शव को उतारा गया. इसके बाद आनन-फानन में घाट जाकर दाह संस्कार कर दिया.
घटना के बाद परिजन घर से फरारः इधर, जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस पहुंची तो घर के लोग फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में चर्चा तेज हो गई है.