बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime News: हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में था फरार

बिहार के लखीसराय में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किए गए. एएसपी के अनुसार दोनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से हथियार बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 11:02 PM IST

लखीसरायःबिहार के लखीसराय में पुलिस ने दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार (Two criminals arrested in Lakhisarai) किया है. यह कार्रवाई सुर्यगढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कटटा, 315 वोर का 8 कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था.

यह भी पढ़ेंःPatna Crime: पटना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या! अस्पताल में शव छोड़कर ससुराल वाले भागे

गिरोह के साथ हथियार लहरा रहा थाः इस कार्रवाई की जानकारी लखीरासय एएसपी रौशन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सुर्यगढ़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम नंदपुर गांव में बिक्की कुमार न सोनू कुमार दोनों अपने गिरोह के साथ हथियार के साथ घूम रहा है. जिसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के आदेश के बाद थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा चंदन कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के साथ ग्राम नंदपुर पहंचकर छापेमारी शुरू की. छापेमारी क्रम में विक्की सिंह एंव सोनू सिंह, पिता अशोक सिंह को गिरफ्तार किया गया.

"सुर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिला थी, जिसके आलोक में छापेमारी की गई. जिसमें दो अपराधिों को हिरासत में लिया गया है. जिस पर लूट रंगदारी, अपरहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज सुर्यगढ़ा थाना में दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद कुछ संज्ञान में लोग आए उसको भी जल्दी गिरफ्तार किया जायेगा." -रौशन कुमार, एएसपी, लखीसराय

चलाया जा रहा अभियानः बता दें कि आए दिन जिले में अपराधी घटना को अंजाम देते रहते हैं. इसको लेकर पुलिस सख्त हो गई है. अपराधी आए दिन लूट, हत्या सहित कई आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. हालांकि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करती रही है. एएसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details