लखीसराय: बिहार में ठंड आते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला लखीसराय से सामने आ रहा है. जहां जिले के पुरानी बाजार स्थित मिनी भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी की गई है. चोरी का आरोप केंद्र के संचालक पर लगा है. लोगों का कहना है कि संचालक रातों-रात बैंक की सामग्री लेकर फरार हो गया. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशितों ने बैंक के सामने जमकर हंगामा किया है.
बैंक के सामने लगी भीड़: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के के.एस.एस कॉलेज स्थित मिनी भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सुरज कुमार शाखा का सारा सामान लेकर फरार हो गए हैं. ग्राहकों को इस बात की जानकारी तब लगी जब वह बैंक खुलने का इंतेजार कर रहे थे. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही देखते ही देखते बैंक के सामने ग्राहकों की भीड़ जुट गई.
बैंक में कुल 5 हजार उपभोक्ता:इस दौरान लोगों ने बैंक प्रबधंक सुरज कुमार की भी तलाश की. तभी एक ग्राहक ने बताया कि उसने देर रात संचालक को बैंक का सामान ले जाते देखा. ज्ञात हो कि इस केंद्र में कुल 5 हजार उपभोक्ता हैं. आरोपी संचालक ने हर किसी से काम करने के नाम पर पैसों की उगाही की थी. वहीं, सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मिनी बैंक से भागे संचालक पर कार्रवाई करते हुए थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही ग्राहकों को भी पैसे मिलने का अश्वासन दिया.