लखीसराय: बिहार में शराबबंदी पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. आए दिन अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर धंधेबाजों पर लगाम लगाया जा रहा है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है. जहां नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 448 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े- पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
लखीसराय में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार:दरअसल, शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर धंधेबाज के पास पहुंची थी. जहां बातचीत के बाद जैसे ही पुलिस को शराब निकालकर दी गई, उन्होंने धंधेबाज को दबोच लिया. फिर गिरफ्तार कर उस से सख्ती से पूछताछ की गई.
दुर्गा पूजा में खपाने का था प्रयास: पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराबी ने बताया कि पुरानी बाजार स्थित एक बंद पड़े घर में शराब की बड़ी खेप को रखा गया था. धंधेबाज ने दुर्गा पूजा में खपाने के लिए उसे स्टॉक में रखा था. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर दबोच लिया. बता दें कि पुलिस को छापेमारी के दौरान विभिन्न कंपनियों के कुल 448 बोतल शराब मिले है. गिरफ्तार शराबी के ऊपर उत्पाद थाना एवं नगर थाना में पहले से भी तीन मामले दर्ज है.
''हमें गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी बाजार स्थित विषहरी स्थान के पास ललित मोदी नामक व्यक्ति के घर पर शराब छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद लखीसराय एएसपी के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया. टीम ने पुरानी बाजार के सुरज कुमार को गिरफ्तार किया है. वह शराब की होम डिलेवरी का काम करता है. इसके पास से विभिन्न प्रकार के 448 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल मात्रा 180 लीटर है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों की मांग के अनुसार यह काम करता था. इसके पूर्व कई बार शराब के कारोबारी में जेल जा चुका है.''-पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय