लखीसराय: बिहार के लखीसराय में किऊल आरपीएफ ने ई-टिकट का धंधा कर रहे ब्रोकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है. गुप्त सूचना के आधार पर आईआरसीटीसी के द्वारा दिए गए यूजर आईडी का सत्यापन करने के क्रम में आरपीएफ की टीम चननिया थाना के सूर्यगढ़ा माही डिजिटल स्टूडियो पहुंच गई. दुकान पर दुकानदार संचालक अंगद कुमार मौजूद था. जब उसकी उपस्थिति में उसके कंप्यूटर को चेक किया गया तो पर्सनल आईडी पर बनाये गये कुल 12 इलेक्ट्रॉनिक टिकट बरामद किये गये.
पढ़ें-Patna News: RPF ने टूर एंड ट्रेवल्स दुकान में की छापेमारी, 189 रेलवे ई-टिकट के साथ ब्रोकर गिरफ्तार
ई-टिकट की कालाबाजारी: इन दिनों ई-टिकट की कालाबाजारी की घटना काफी बढ़ गई है. टिकट ब्रोकर रेल यात्रियों से ज्यादा पैसा लेकर उन्हें टिकट उपलब्ध करा रहा हैं. ऐसा ही कुछ सूर्यगढ़ा माही डिजिटल स्टूडियो में भी हो रहा था. जहां छापेमारी करने पर पता चला कि यहां भी पर्सनल आईडी से टिकट काट कर खरीद बिक्री के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. दुकानदार को गिरफ्तार करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल किऊल लाया गया. जहां पर रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.
दुकान का संचालक गिरफ्तार: बता दें कि आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई करते हुए संचालक को जेल भेज दिया है. इस संबध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि लगातार साईबर दुकानदारों के द्वारा चंद पैसे की खातिर अवैध तरीके से ऑनलाईन रेलवे का टिकट काट दिया जाता है. इसी को लेकर कार्रवाई में संचालक अंगद कुमार कि गिरफ्तारी की गई है. आगे की जांच की जा रही है.
"लगातार साइबर दुकानदारों के द्वारा चंद पैसे की खातिर अवैध तरीके से ऑनलाईन रेलवे का टिकट काट दिया जाता है. इसी को लेकर कार्रवाई में संचालक अंगद कुमार कि गिरफ्तारी की गई है. आगे की जांच की जा रही है."-अरविंद कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर