लखीसराय: बिहार के लखीसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मंगलवार सुबह एक सांड का कहर देखने को मिला. सांड ने एक शख्स पर इस कदर हमला कर दिया कि कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सांड का आंतक बढ़ा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के धनोरी गांव मे सांड का आंतक देखने को मिला. जहां सांड ने एक 70 वर्षीय बुर्जग को इस तरह से उठाकर पटका की उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती: मृतक की पहचान धनौरी गांव निवासी मुसहरू साव के 70 वर्षीय पुत्र जवाहर साव के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि सांड के हमले से जवाहर साव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया गया. लेकिन वह वृद्ध को बचा नहीं पाए.