लखीसराय : बिहार केलखीसराय में ट्रिपल मर्डरमामले में आरोपी अबतक फरार है. पिछले 20 नवम्बर को की सुबह एक ही परिवार के छह लोगों को हत्या की नीयत गोली चलाने के आरोप में सनकी प्रेमी अशीष कुमार की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस ने हत्यारे अशीष के घर गुरुवार को ढोल-बाजे के साथ उसके मकान पर कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया. मालूम हो कि गोलीबारी में आरोपी ने अपनी प्रेमिका सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी.
20 नवंबर को हुई थी गोलीबारी : गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत मौके वारदात पर ही हो गई थी और एक की मौत पटना के पीएमसीएच अस्पताल में हुई थी. अब भी तीन घायल लोगों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. मृतक के परिजनों ने प्रेमी अशाीष कुमार चौधरी पर एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद से ही पुलिस ने पिछले ग्यारह दिन से विभिन्न जगहों के अलावा अंतर जिला जाकर उसे ढूंढ रही है.
आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तेहार : पुलिस ने आशीष पर तीसरे दिन ही गूप्त सूचना देने वाले व्यक्ति पर पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने फिर एक बार फिर स्पीड ट्रायल करते हुए उसके घर से एक स्कूटी बरामद की और आज ग्यारहवें दिन आरोपी अशीष के घर पर कोर्ट या थाना में अपने आरोप पर जवाब देने तथा गिरफ्तारी इश्तेहार चिपकाया है है. उसकी गिरफ्तारी निर्धारित समय तक नहीं होती तो उसके घर की कुर्की जब्ती भी कोर्ट के आदेश पर पुलिस जल्द करेगी.
आरोपी पर घोषित है 50 हजार का इनाम : लखीसराय कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान की गिरफ्तारी को लेकर बताया गया है पूछताछ के लिए नोटिस जारी की गई है. जांच के बाद ही किसी पर कुछ कार्रवाई होगी. अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा. बता दें कि इस मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें उमेश साव, राजन कुमार और नप अध्यक्ष के करीबी रहे मित्र अशोक मोदी को गिरफ्तार किया गया है.