लखीसराय:बिहार के लखीसराय में ट्रेन पर बमबारी मामले में पुलिस ने एकनक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली की पहचान मनोज कोड़ा के रूप में हुई है, जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. इस कार्रवाई के बारे में लखीसराय एएसपी अभियान मोती लाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नक्सली से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःPatna University में लगातार हो रही बमबारी और गोलीबारी का कौन है जिम्मेदार?
"सूचना मिली थी, जिसके अनुंसधान क्रम में चानन और कजरा जंगल के विभिन्न इलाको में छापेमारी की गई है. मनोज कोड़ा पिता सहदेव कोड़ा को घोघरधाटी से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली मनोज कोड़ा पर दो नक्सल कांड दर्ज हैं, जिसमें एक धनवाद इंटर सिटी एक्सप्रेस पर बमबारी व जवानों की हत्या कर हथियार लुटने व नक्सली और पुलिस मुठभेड शमिल है. दोनों कांड में पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी."-मोती लाल, एएसपी अभियान, लखीसराय
2013 मामलाः बता दें कि साल 2013 में चानन जंगल के कुन्दर हाल्ट के पास पश्चिम विधुत पोल संख्या 397/19 एंव 398/15 के बीच प्रेशर पाइप काटकर ट्रेन को रेक दिया गया था. धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सलियों के द्वारा पहले बमबारी कर पब्लिक के बीच दशत फैलाया गया. इसके बाद ट्रेन में में तैनात आरपीएसएफ के एक जवान सुकान्त देवनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके हथियार लुट लिए थे.
ट्रेन पर हुई थी बमबारीः एक अवर निरीक्षक कुमार अमित की भी गोली मार हत्या कर उग्रवादियों के द्वारा तीन हथियार जिसमें एक एके 47, दो इंसास तथा 230 च्रक गोली लूटने तथा एक रेलवे गार्ड व पांच यात्री की भी उग्रवादियों के द्वारा जख्मी कर देने के आरोप दर्ज थे. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को गूप्त सूचना मिली थी, जिसके अनुसंधान में एक टीम गठित हुई. एफ/32 बीएन एसएसबी कंपनी और एसटीएफ कजरा साथ कजरा पुलिस के द्वारा सयुंक्त छापेमारी की गई. राजघाट कोल, नयकाटोला, पुनाडीह, शिवडीह, कानिमोह सहित अन्य जंगलों में छापेमारी कर मनोज कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.