बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा से बिहार आकर पत्नी की थी हत्या, पुलिस ने सनकी पति को किया गिरफ्तार - ETV bharat news

Murder Of Wife In Lakhisarai:लखीसराय में पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी के चाल-चलन से परेशान होकर शख्स ने पत्नी की हत्या की थी. गिरफ्तार शख्स ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर

लखीसराय में हत्यारा गिरफ्तार
लखीसराय में हत्यारा गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 8:24 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में पत्नी की हत्या करने वाले सनकी पति कोपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सनकी पति अपने पत्नी के चाल चलन से तंग आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद दो बेटियों को भी जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच्चियां किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही.

लखीसराय में हत्यारा गिरफ्तार:लखीसराय के एसपी पंकज कुमार हत्या की घटना को खुलासा करते हुए बताया कि सनकी पति हत्या को अंजाम देने की साजिश हरियाणा में रची थी. वह हरियाणा से बिहार आया था. बीते 04 दिसंबर की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतक की मां ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी.

दोस्त के साथ पत्नी का था अवैध संबंध:एसपी ने बताया कि आरोपी लखीसराय के पास किराये के मकान लेकर अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता था. वह किऊल नदी से बोरा में बालू भरकर ठेला से बेचा करता था. वहीं खगड़िया जिले के रहने वाले एक शख्स भी उसके साथ काम करता था. वह भी पास में किराये का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहता था. दोनों में जान पहचान हुई और वह उसके घर आने-जाने लगा.

हरियाणा में रची थी हत्या की साजिश:एसपी ने बताया कि घर आने जाने के दौरान इनकी पत्नी का अवैध संबंध हो गया. पत्नी के इस कदम से पति अवाक रह गया. उसके बाद अपनी पत्नी को अपने दोस्त से दूर रहने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी एवं बच्वों को गांव में लाकर रख दिया और हरियाणा चला गया. हरियाणा जाने के बाद उसे पता चला कि शख्स पत्नी से मिलने उसके गांव जाता है.

बेटी को मारकर दिया था जख्मी: एसपी ने बताया कि पत्नी के चाल-चलन से तंग आकर अपनी पत्नी की हत्या करने योजना हरियाण में ही बनाई. घटना की रात वह हरियाणा से गांव आकर अपनी पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करते दोनों बेटी देख ली थी. जिसके बाद उसने अपने दोनों बेटियों को भी जान मारने के नीयत से गला काट दिया. लेकिन दोनों बच गई और जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

"आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल लिया है. पुलिस उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."-पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

ये भी पढ़ें

लखीसराय में ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी आशीष चौधरी के घर चिपकाया इश्तेहार, अब भी है फरार

एक साल पहले पति, अब उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details