लखीसराय :बिहार के लखीसराय मेंसिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीकमामले के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पेपर लीक करने वाले एक गिरोह का ही पर्दाफाश हो गया है. इस नेटवर्क के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 18 मोबाइल, दो माइक्रो प्रिंटर, चार वाहन, आंसर की और अन्य कागजात मिले है. इस पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड जगतपुरा का रहने वाला चंदन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
गिरोह के 15 सदस्य पुलिस गिरफ्त में : पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर को परीक्षा वाले दिन विद्यापीठ चौक स्थित राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के पास से एक गाड़ी से प्रश्नपत्र मिला था और उसका आंसर वाकी-टाॅकी से बताया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक पकंज कुमार ने बताया कि पुलिस को 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चंदन के पास से मिले मोबाइल और उसके पास से मिले चार पन्ने के दस्तावेज से यह स्पष्ट होता है कि इस गिरोह ने कई लोगों से पैसा लेकर उत्तरपत्र उपलब्ध कराया है.
"पुलिस की अभी तक की कार्रवाई में चंदन के कई एक अकाउंट को फ्रीज करवाया है. सभी अकाउंट मिलाकर करीबन 16 लाख रुपये जमा होने के प्रमाण है और सभी ट्रांजिक्शन परीक्षा के आसपास हुए हैं. पूरे मामले में 18 मोबाइल फोन, 5 चारपहिया वाहन, माइक्रो प्रिंटर दो, उत्तरशीट और चार पन्ने का दस्तावेज बरामद हुआ है".- पकंज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
मास्टर माइंड ने दी महत्वपूर्ण जानकारी : एसपी ने बताया कि पेपर लीक का मास्टर माइंड जगतपुरा निवासी चंदन ने महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है कि वह किसके इशारे पर काम कर रहा था. इस पूरे घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हालांकि पुलिस का अनुसंधान जारी है. पुलिस इसे अभी न्यायिक हिरासत में भेज रही है. अग्रतर अनुसंधान के लिए शीघ्र ही उसको पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस केस का पूरी तरह से उद्भेदन हो सके.