बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में शराब बेचने को लेकर फायरिंग, एक शराब विक्रेता गिरफ्तार - लखीसराय में शराब

लखीसराय में शराब बेचने को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है. अचानक हुई गोलीबारी से पंजाबी मुहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 10:59 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में शराब बिक्री को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है. बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब खरीद -बिक्री धड़ल्ले से जारी है. यहां न तो शराब पीने वाले लोग शराबबंदी मान रहे हैं और न ही शराब बेचने वाले. इसको लेकर आए दिन शराब माफियाओं के बीच विवाद भी सामने आते रहता है. इसी कड़ी में जिले के पंजाबी मुहल्ले में गोलीबारी की घटना सामने आई है.

अचानक गोली बारी से मची अफरा-तफरी : बताया जाता है कि अचानक हुई गोलीबारी से शहर में अफरा-तफरी मच गई. गोलीबारी सूचना मिलने के बाद कबैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची फायरिंग करने वाले अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि पंजाबी मुहल्ले में हुई गोलीबारी की घटना शराब की खरीद-बिक्री को लेकर हुई है.

शराब बेचने को लेकर हुई गोलीबारी : इसके बाद मामले की जांच के दौरान पूछताछ के क्रम में पुलिस ने एक शराब विक्रेता को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. शराब बेचने वाला लखीसराय के लल्लु पोखर का निवासी विक्रेता मनोज चौधरी पिता अर्जुन चौधरीबताया जा रहा है. इस संबध में लखीसराय कबैया पुलिस थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि पंजाबी मुहल्ले रेलवे स्टेशन के पास हवाई फायरिंग की गई है.

"फायरिंग की सूचना पर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि शराब बेचने को लेकर विवाद उठा था. उसके बाद मौके पर से एक शराब विक्रेता मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है."- वैभव कुमार, थानाध्यक्ष, कबैया थाना

ये भी पढ़ें :लखीसराय में एसपी कोठी के पास महिला को मारी गोली, पुलिस कर रही इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details