लखीसराय: बिहार के लखीसराय में शराब बिक्री को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है. बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब खरीद -बिक्री धड़ल्ले से जारी है. यहां न तो शराब पीने वाले लोग शराबबंदी मान रहे हैं और न ही शराब बेचने वाले. इसको लेकर आए दिन शराब माफियाओं के बीच विवाद भी सामने आते रहता है. इसी कड़ी में जिले के पंजाबी मुहल्ले में गोलीबारी की घटना सामने आई है.
अचानक गोली बारी से मची अफरा-तफरी : बताया जाता है कि अचानक हुई गोलीबारी से शहर में अफरा-तफरी मच गई. गोलीबारी सूचना मिलने के बाद कबैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची फायरिंग करने वाले अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि पंजाबी मुहल्ले में हुई गोलीबारी की घटना शराब की खरीद-बिक्री को लेकर हुई है.