जमुई: बिहार में लगातार बढ़ रहे अवैध बालू खनन पर रोकथामलगाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर बालू माफियों पर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए डीएम और एसपी देर रात निरीक्षण पर निकल पड़े.
34.34 लाख रुपया वसूला गया: मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अब तक कुल 16 भंडारण स्थलों का निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के बाद त्रुटि पाए जाने पर कुल 21.14 करोड़ रुपए जुर्माने में रूप में देने का निर्देश जारी किया गया.
अब तक 34 लाख वसूले गए: इसमें से अब तक 34.34 लाख रुपये वसूल लिए गए है. साथ गी 6 लाइसेंस धारकों द्वारा जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर उनका आईडी एवं पासवर्ड बंद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त डीएम एवं एसपी द्वारा रात में भ्रमण किया जा रहा है.