लखीसराय: बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में लखीसराय में वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
दो पिस्टल और एक कारतूस बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जिले में वाहन चेंकिग अभियान के तहत छापेमारी की जा रही थी. इस दरम्यान हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उक्त अपराधी के पास से बाइक, दो पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद की गई है.
विभिन्न चौक पर छापेमारी दल थे मौजूद:इस संबंध में लखीसराय के नगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार लेकर गढ़ी विशनपुर होते हुए रामगढ़ चौक जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न चौक पर छापेमारी दल को लगाया गया है. जिसका नेत्त्व पुलिस उपाधीक्षक प्रभारी अकाश किशोर कर रहे थे.