बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में वाहन चेंकिग के दौरान अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने दो पिस्टल, एक कारतूस और एक बाइक के साथ किया गिरफ्तार - लखीसराय न्यूज

Criminal Arrested In Lakhisarai: लखीसराय में वाहन चेंकिग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गूप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो पिस्टल, एक कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 6:24 PM IST

लखीसराय: बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में लखीसराय में वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

दो पिस्टल और एक कारतूस बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जिले में वाहन चेंकिग अभियान के तहत छापेमारी की जा रही थी. इस दरम्यान हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उक्त अपराधी के पास से बाइक, दो पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद की गई है.

विभिन्न चौक पर छापेमारी दल थे मौजूद:इस संबंध में लखीसराय के नगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार लेकर गढ़ी विशनपुर होते हुए रामगढ़ चौक जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न चौक पर छापेमारी दल को लगाया गया है. जिसका नेत्त्व पुलिस उपाधीक्षक प्रभारी अकाश किशोर कर रहे थे.

रामगढ़ निवासी है अपराधी:सूचना के सत्यापन पर लखीसराय गढ़ी चौक से ही दो देशी कटटा, एक कारतूस और एक बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया. अपराधी की पहचान रामगढ़ निवासी जर्नादन यादव साकिन का पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़ी विशनपुर इलाके से रामगढ़ चौक से एक व्यक्ति हथियार लेकर जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक के आदेश के बाद हर चौक पर छापेमारी गस्ती दल को लगाया गया. जिसके बाद गढी विशनपुर चौक के पास ही एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसकी बाइक की डिक्की से दो पिस्टल और एक कारतूस बतामद किया गया. आरोपी रामगढ़ निवासी रौशन कुमार है. उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही करते हुए हमने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. जांच के बाद उसे जेल भेजा जाएगा." - राजीव कुमार, नगर थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जमानत पर जेल से आया था बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details