बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रात को दो बेटियों के साथ सो रही थी महिला, सुबह मिली लाश, बच्चियों की हालत नाजुक - लखीसराय में महिला की गला रेतकर हत्या

Murder in Lakhisarai: लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों का गला रेत दिया गया. इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला
लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 11:25 AM IST

लखीसराय में महिला की गला रेतकर हत्या

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला हुआ है. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के संतसड़ा गांव की घटना है. जहां अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों का गला रेत दिया. घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

एक ही परिवार के तीन लोगों का गला रेता:स्थानीय लोगों के मुताबिक सुदामा साव की पत्नी तेतरी देवी घर में अपनी दो बच्चियों के साथ रहती थी, जिसकी उम्र 3 साल और 6 वर्ष है. किसी अज्ञान हमलावर ने तीनों के गले को तेज धारदार हथियार से रेत दिया है. तेतरी देवी की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटियों की हालत नाजुक है. सुदामा साव किसी दूसरे राज्य में रहकर कमाई करता है.

क्या बोले पुलिस अधीक्षक?:इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना के अतंगर्त संतसड़ा गांव में सुदामा साव की पत्नी और दो बच्चियों पर हमला हुआ है. देखने से पता चला है कि अहले सुबह तीनों की गला रेतकर हत्या की कोशिश की गई है. हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में लखीसराय सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"देखने से पता चला है कि तीनों का गला रेता गया है. महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दोनों बच्चियों को लखीसराय सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा जा रहा है. इस घटना के उद्भेदन के लिए स्पेशल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है"- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

Last Updated : Dec 5, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details