लखीसराय:बिहार के लखीसराय में मंडलकारा में करीबन तीन सौ से अधिक कैदी किसी न किसी कांड या मामले में गिरफ्तार हैं. कई ऐसे कैदी हैं जो आपराधिक घटना में सजा काट रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल कारा से विगत एक सप्ताह से फरार चल रहे कैदी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
लखीसराय मंडलकारा का फरार कैदी गिरफ्तार: दरअसल कैदी विजय कुमार पिता अवधेश कुमार सिंह तेतरहाट कांड मामले में गिरफ्तार हुआ था. कोर्ट के आदेश के बाद मंडलकारा में सजा काट रहा था, जहां विजय बीमारी से हालत खराब थी. कोर्ट के निर्देश पर उसे लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से मध्य रात्रि का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर वह भाग गया था.
एक हफ्ते से चल रहा था फरार: उस दिन से विजय की तलाश की जा रही थी. विभिन्न इलाकों सहित विजय के रिश्तेदारों के यहां जांच पड़ताल की जा रही थी. गुप्त सूचना के बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो पायी है. इस संबध में लखीसराय के कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि लखीसराय जिला के अतंगर्त तेतरहाट कांड में विजय कुमार पिता अवधेश कुमार सिंह को कोर्ट के आदेश पर विचारधीन रूप में जेल भेजा गया था.
"अचानक उसकी तबीयत खराब होने की वजह से मंडलकारा से इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया था. सात दिसम्बर को आधी रात को वह भाग गया था. सूचना मिली थी कि यह अपने घर पर छिपा हुआ है. जिसके बाद गिरफ्तारी हुई. कबैया थाना में कांड संख्या 484/23 दर्ज किया गया है."- वैभव कुमार, कबैया थाना अध्यक्ष
पढ़ें-फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'